Thursday, January 19, 2012

पुरुष क्यों हैं महिलाऒ से ज्यादा खुश...... Why men are happier

पुरुष क्यों हैं महिलाऒ से ज्यादा खुश...... Why men are happier
1. आप कभी भी pregnant नही हो सकते हैं.
2. आप एक ही hairstyle सालो या कभी कभी जिन्दगी भर रख सकते हैं.
्3. आपको बस अपने चहरे और गरदन की shaving करना पड़ती हैं ।
4. आपके दोस्त के आपको शादी मैं ना बुलाने पर भी वो आपके दोस्त होते हैं ।
5. फोन पर आपकी बातें औसतन 30 सेकडं मे खत्म हो जाती हैं ।
6. आपका सरनेम हमेशा आपके साथ बना रहता हैं ।
7. आप वाटर पार्ट मे सफ़ेद टी-शर्ट पहन कर जा सकते हैं ।
8. बिना ये सोचे की आपकी टाँगे कैसी लगती हैं आप कभी भी शार्टस् पहन सकते हैं ।
9. पाँच दिनों की छुट्टीयों में सिर्फ एक सुटकेस से आपका काम आराम से चल सकता हैं ।
10. लोग कभी भी बात करते समय आपके सीने की तरफ़ नहीं देखते हैं ।

No comments:

Post a Comment