Thursday, February 23, 2012

स्त्रियों के लिए १५ नियम ........


कहते है की सुखी विवाहित जीवन के लिए हर पुरुष को पत्नियों के नियमों का पालन करना पड़ता है. यहाँ कुछ ऐसे भी नियम है जो हर पत्नी को ध्यान रखना चाहिए .........
1. अगर आप अपने पति से कोई ऐसा प्रश्न पूछते हो जिसका उत्तर आप नहीं सुनना चाहते ....तो आपको ऐसा कुछ ही सुनने मिलेगा.

2. कभी कभी पति आपके  बारे मैं नहीं सोच रहा होता है .....ये ख्याल आपने दिमाग से निकल दे की उसके जीवन मैं आपके अलावा और कोई परेशानी नहीं है.


3. रोना आपके पति के लिए एक भावनात्मक प्रताडना है .....और किसी को ब्लैकमेल करना भारतीय दंड संहिता के अनुसार जुर्म है.


4. ६ महीने पहले कही गई कोई भी बात किसी बहस के दौरान उपयोग मई न लायी जाएँ ..........पति की कही कोई भी बात ७ दिनों के अंदर नगण्य हो जाती है.


5. जन्मदिन, वैलेंटाइन, वर्षगाँठ  हमारे द्वारा याद नहीं रखा जाता है.


6. यदि आपको लगता है कि तुम मोटी हो, तुम शायद हो... हमें मत पूछो.

7. हमारे पास आप अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये ...हम इसमें एक्सपर्ट है  लेकिन अगर आप सहानुभूति चाहते है तो अपनी महिला मित्रों के पास जाये.


8. बाहर जाते समय आप जो भी पहने वो अच्छा है ...हमसे न पूछे.


9. तब तक अपने  पति से ये ना पूछे की वो क्या सोच रहे है जब तक आप उनके पसंदीदा विषय जैसे ......विडियो गेम ,कार , पिस्टल  आदि के बारे मैं बात नहीं करना चाहती 


10. आपके पास पर्याप्त कपडे है .
11. आपके पास पर्याप्त ज्वेलरी जूते और सौंदर्य प्रसाधन है .
12. शोपिंग किसी भी रूप मई मनोरंजक नहीं है ......और न कभी होगी....
13. अगर पति आप से पूछे की क्या बात है और आप कहे कुछ नहीं तो इसका हम ये ही मतलब निकालेंगे की सब ठीक है .....इस बारे मैं और बात कर हम आपने पैरों पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहते 
14. हमे तारीखे याद नहीं रहती न ही मासिक धर्म की तारीख .....
15. हाँ और नहीं आपके पूछे हर प्रशन का उचित उत्तर है .....और हमारे द्वारा संकेत की हम अभी बात नहीं करना चाहते 

Thursday, February 16, 2012

watch it with your wife…….

The awkward friendship between Harry Burns and Sally Albright as they eventually find love and marriage has made this film a romantic classic, but it is the real-life interviews with married couples throughout the film that has made this a favorite marriage movie of mine. Those anecdotes about people randomly meeting in elevators or on the street and staying together for decades gives some of us hope there is still a special person out there for us.